Skip to main content

एक बहुत अच्छा निवेश /GOOD INVESTMENT INapollo tyres ltd

        आज हम स्टॉक मार्केट मे निवेश करने हेतु आपके लिए एक बहुत ही जबरजस्त स्टॉक लेकर आया हूँ जिसके बारे मे आज हम सम्पूर्ण जानकारी देंगे मुझे लगता है यह स्टॉक एक माह मे कम से कम 1 से 10 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है |यह सारी जानकारी मेरे द्वारा रिसर्च कर आपके लिए संग्रहीत की गई है फिर भी आप सभी से अनुरोध है कि मेरे द्वारा प्रस्तुत स्टॉक की जानकारी के आधार पर निवेश करने के पहले  अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर निवेश करें | इस स्टॉक का मार्केट CAP. 20559 करोड़ है और पिछले साल की बिक्री 23000 करोड़ से ज्यादा का है एवं इस कंपनी के पास CASH 11230  करोड़ है जिसके मुकाबले इस कंपनी पर कर्ज मात्र एवं मात्र 7152 करोड़ का है |साथ ही साथ मे विदेशी संस्थागत निवेशक एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा इस कंपनी बहुत जबरजस्त निवेश है जो कि इस स्टॉक को बहुत आकर्षक बनाते है |

Market Cap :₹ 20,504 Cr.
Current Price:₹ 323
High / Low:₹ 343 / 167
Stock P/E:25.9
Book Value:₹ 178
Dividend Yield:1.01 %
ROCE:6.98 %
ROE:5.49 %
Face Value:₹ 1.00
Reserves:₹ 11,230 Cr.
Debt:₹ 7,152 Cr.
Sales:₹ 23,899 Cr.
Sales growth:17.2 %
Profit after tax:₹ 791 Cr.
Profit growth:-3.33 %
Debt to equity:0.63
EPS₹ 12.4
Promoter holding:37.3 %
FII holding:22.9 %
Chg in FII Hold:1.13 %
DII holding:17.1 %



             वेदस्टीन का अधिग्रहण 
             (Acquisition of Vredestein)

2009 में, कंपनी ने रूस की दिवालिया सबसे बड़ी टायर निर्माता Amtel-Vredestein NV से 40 मिलियन यूरो में नीदरलैंड स्थित Vredestein Banden BV का अधिग्रहण पूरा किया। [2]

भौगोलिक एकाग्रता(Geographical Concentration)
वर्तमान में, एशिया प्रशांत/मध्य पूर्व/अफ्रीका (APMEA) राजस्व का 68% और शेष 32% राजस्व के लिए यूरोप का खाता है।

राजस्व मिश्रण(Revenue Mix)

उत्पाद द्वारा- ट्रकों और बसों के टायरों का राजस्व में 42% हिस्सा है, इसके बाद यात्री वाहन (36%), फार्म/ऑफ हाईवे (11%), लाइट ट्रक (5%) और अन्य उत्पाद शेष 6% लाते हैं। राजस्व। यह घरेलू बाजार में ट्रक और बस टायर श्रेणी और यात्री वाहनों की श्रेणी में अग्रणी खिलाड़ी है।
चैनल द्वारा- रिप्लेसमेंट चैनल का राजस्व में लगभग 84% हिस्सा है जबकि बाकी 16% राजस्व ऑटोमोटिव कंपनियों से आता है। 

वितरण नेटवर्क(Distribution Network)

इसके वितरण नेटवर्क में पूरे भारत में ~6,700 डीलर और पूरे यूरोप में ~7,000 डीलर शामिल हैं। यह ग्रामीण भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है; इसने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने स्टोर वित्त वर्ष 20 में 1,300 से बढ़ाकर केवल 3 तिमाहियों में 5,300 कर दिए। 

विनिर्माण क्षमताएं(Manufacturing Capabilities)

कंपनी भारत में 5 विनिर्माण संयंत्रों और नीदरलैंड और हंगरी के देशों में यूरोप में 2 विनिर्माण संयंत्रों का स्वामित्व और संचालन करती है। यूरोप में इसकी संयुक्त क्षमता 1 करोड़ टायर प्रति वर्ष और भारत में 6.3 करोड़ टायर प्रति वर्ष है। 

Comments

Popular posts from this blog

मार्केट ज्ञान (शेयर बाजार अथवा स्टॉक मार्केट क्या है )

  अधिकतर स्टॉक मार्केट अथवा शेयर मार्केट की बात आते ही हमारे मन मे यह बात आती है की आखिर शेयर मार्केट अथवा स्टॉक मार्केट होता है और यहाँ पर कैसे कार्य कर सकते है आज हम बहुत ही सरल भाषा मे समझेंगे की शेयर मार्केट क्या होता है । बहुत ही कम कार्यवाही करके हम  ट्रैडिंग अर्थात dmat अकाउंट खोल सकते है जिसमे बहुत ही कम धनराशि की जरूरत पड़ती है | dmat account खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें  जिस प्रकार से हम किसी मार्केट अथवा बाजार मे जाकर अपनी आवश्यकता का समान उस बाजार से खरीदते है उसी प्रकार ऐसा समझिए की यदि किसी कंपनी मे का शेयर हमे  खरीदना है तब हम नैशनल स्टॉक एक्सचेंज अथवा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से उस कंपनी का शेयर खरीद सकते है ऐसा समझे की नैशनल स्टॉक एक्सचेंज अथवा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एक प्रकार का बाजार है जहाँ पर कम्पनियों के  शेयर अथवा स्टॉक खरीदने अथवा बेचने का कार्य किया जाता है |और जिस प्रकार सामान्य बाजार मे यदि दुकान खोलनी है तो हमे दुकान का पंजीयन इत्यादि करवाने की आवश्यकता पड़ती है उसी प्रकार से यदि हमे शेयर मार्केट मे शेयर अथवा स्टॉक की खरीददारी अथवा बिकवाली करनी है तो उससे संबंधित

एक बहुत अच्छा निवेश /GOOD INVESTMENT AXIS BANK LTD.

         आज हम स्टॉक मार्केट मे निवेश करने हेतु आपके लिए एक बहुत ही जबरजस्त स्टॉक लेकर आया हूँ जिसके बारे मे आज हम सम्पूर्ण जानकारी देंगे मुझे लगता है यह स्टॉक एक माह मे कम से कम 1 से 10 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है |यह सारी जानकारी मेरे द्वारा रिसर्च कर आपके लिए संग्रहीत की गई है फिर भी आप सभी से अनुरोध है कि मेरे द्वारा प्रस्तुत स्टॉक की जानकारी के आधार पर निवेश करने के पहले  अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर निवेश करें | इस स्टॉक का मार्केट CAP. 266025 करोड़ है और पिछले साल की बिक्री 81000 करोड़ से ज्यादा का है  साथ ही साथ मे विदेशी संस्थागत निवेशक एवं घरेलू  संस्थागत  निवेशकों द्वारा इस कंपनी बहुत जबरजस्त निवेश है जो कि इस स्टॉक को बहुत आकर्षक बनाते है  Market Cap ₹  266,025  Cr. Current Price ₹  865 High / Low ₹  970  /  618 Stock P/E 12.9 Book Value ₹  385 Dividend Yield 0.12  % ROCE 5.15  % ROE 12.7  % Face Value ₹  2.00 Reserves ₹  117,647  Cr. Debt ₹  1,020,692  Cr. Sales ₹  81,027  Cr. Sales growth 22.0  % Profit after tax ₹  20,598  Cr. Profit growth 62.9  % Debt to equity 8.6